महा नगर जालंधर में चल रहे स्पा सेंटरो के खिलाफ समूह हिन्दू संगठनों ने खोला मोर्चा

जालंधर, महानगर में स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का गोरखधंधा बढ़ फुल रहा है जिसको लेकर आज हिन्दू और सामाजिक संगठनों ने एक बैठक जालंधर वेस्ट की गीता कॉलोनी में राष्ट्रीय हिन्दू हेल्पलाइन के प्रभारी दीपक शर्मा की अध्यक्षता में की जिसमे महा नगर जालन्धर में गत दिन पहले ऐक स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा करवाने वाला एक कथिक हिन्दू नेता निकला जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज़ कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करनी शुरू कर दी पर अभी तक यह कथिक हिन्दू नेता पुलिस की ग्रिफ्त में नही आया जिसको लेकर हिन्दू समाज के नेताओ ने आज एक बैठक कर होर भी कई खुलासे किए जिसमे उन्होंने कहा कि महानगर में स्पा सेंटर की आड़ में जो जिस्मफरोशी का धंधा हो रहा है वो भयानक किस्म की बीमारिया पैदा कर रही है।धंधा करवाने वाले को जो अपना सरंक्षण देते है उनके ऊपर भी पुलिस सख्त कार्रवाई करे।उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में देहव्यापार का गोरखधंधा चल रहा है उस थाना प्रभारी के ऊपर भी कार्रवाई की जाए।दीपक शर्मा ने कहा कि आने वाले एक दो दिनों में नगर में चल रहे स्पा सेंटरों के खिलाफ समूह हिन्दू संगठन व समाज सेवी संगठन मिलकर पुलिस कमिश्नर जालंधर को मिलकर मांग पत्र सौंपेगे।उन्होंने कहा कि स्पा सेंटर की आड़ में देहव्यापार का धंधा चलाने वाले को जो दुकान मालिक किराए पर दुकान देते है।उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए और स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलाने वालों की प्रॉपर्टी अटैच कर उनके ऊपर कार्रवाई हो।इस अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू हेल्पलाइन के पंजाब प्रभारी,विनोद खन्ना,पंजाब प्रमुख राज कुमार राजू,जिला प्रमुख अमित ठाकुर,उपाध्यक्ष सनी राजपूत,शिव सेना राष्ट्रहित की महिला प्रमुख जीवन प्रभा,महा सचिव मीना हंस,कांता रानी,यश पहलवान शिव शक्ति सेवा समिति से,संजीव शर्मा पतंजलि योग समिति के पंजाब कार्यकरणी अध्यक्ष,एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल के जिला उपाध्यक्ष सोंनु भगत,पंजाब उपप्रमुख एस एस बाजवा,बलदेव राज डिंपल,अरविंद मिश्रा प्राण नाथ मंदिर मुख्य पुजारी,प्रमोद त्रिपाठी न्यू गीता कॉलोनी वेल्फेयर सोसाइटी से,मनोहर लाल,सुरजीत भगत हिंदुस्तान मेघ सेना से,डॉ चमन लाल,जीत राम सदिकी,मदन लाल प्राण नाथ मंदिर से,बाबा लाला साई जी,षंगारा राम आदि भी मैजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *