नई दिल्ली, अडानी समूह ने एक और बड़ी डील पूरी कर ली है। अडानी समूह (Adani group) की अंबुजा-एसीसी ने सीमेंट कंपनी सांघी सीमेंट्स (Sanghi Cements) का अधिग्रहण कर लिया है। अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (ACL) ने आज गुरुवार को ₹5,000 करोड़ में सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (SIL) के अधिग्रहण की घोषणा की। अंबुजा सीमेंट ने सांघी सीमेंट्स में 56.74% स्टेक खरीदा है। इस बीच, सांघी सीमेंट्स के शेयरों में आज गुरुवार को 5% का अपर सर्किट लग गया है कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 105.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इधर, अंबुजा सीमेंट और एसीसी दोनों के शेयरों में मामूली तेजी आई है। बता दें कि यह डील अमेरिकी रिसर्च एंड निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की जनवरी में जारी रिपोर्ट में वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप लगाने के बाद अडानी समूह का पहला प्रमुख डील है। कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि इस अधिग्रहण का फाइनेंस पूरी तरह इंटरनल रिसोर्सेज से किया जाएगा। सांघी इंडस्ट्रीज लि. (एसआईएल) की क्लिंकर क्षमता 66 लाख टन सालाना की है। वहीं, कंपनी की सीमेंट क्षमता 61 लाख टन सालाना है। इसके अलावा कंपनी के पास एक अरब टन का चूना पत्थर (लाइमस्टोन) का भंडार है। आपको बता दें कि अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद अडानी समूह दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक है। इसकी सीमेंट उत्पादन की संयुक्त क्षमता 65 मिलियन टन से अधिक है और पूरे भारत में एक दर्जन से अधिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। वहीं, गुजरात की लीडिंग कंपनी सांघी की उत्पादन क्षमता 6.1 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है।