स्मार्ट मीटर का ऑर्डर इलेक्ट्रिक एंड पावर कंपनियों को मिला

पिछले हफ्ते टाटा पावर, जीनस पावर और HPL इलेक्ट्रिक एंड पावर कंपनियों को कुल मिलाकर करीब 5,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं. जीनस पावर ने एडवांस मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर (AMISP) को 2,207.5 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला, जिसमें 27.69 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर की सप्लाई और कमीशनिंग के साथ AMI का डिजाइन शामिल है. HPL इलेक्ट्रिक ने घोषणा की कि उसे टैक्स सहित 903 करोड़ रुपए का स्मार्ट मीटर का ऑर्डर मिला है. इससे इसकी पेंडिंग पाइपलाइन ऑर्डर बुक 2,250 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं टाटा पावर ने कहा कि उसे छत्तीसगढ़ में स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट को इम्प्लीमेंट करने के लिए 1,744 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. जीनस पावर ने कहा कि कई राज्यों ने स्मार्ट मीटर के इंस्टॉलेशन के लिए बिड लगाने का अनुरोध किया है, जो दर्शाता है कि रिफॉर्म-बेस्ड, रिजल्ट-लिंक्ड पावर डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम या RDSS का प्रभाव पड़ रहा है. कंपनी ने कहा कि RDSS से स्मार्ट मीटर इंडस्ट्री के एनुअल साइज में कई गुना वृद्धि होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *