कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार 7 जुलाई को तेज गिरावट आई। सेंसेक्स जहां 500 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 19,350 के नीचे आ गया। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 2 लाख करोड़ रुपये डूब गए। जानकारों का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर एक बार फिर से संभावनाएं तेज हो गई है। इसके चलते ग्लोबल मार्केट दबाव में रहा। सबसे अधिक गिरावट FMCG, कमोडिटी, पावर, रियल्टी और यूटिलिटी शेयरों में देखने को मिली। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 505.19 अंक या 0.77 फीसदी टूटकर 65,280.45 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 165.50 अंक या 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 19,331.80 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 7 जुलाई को घटकर 299.69 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 6 जुलाई को 301.70 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.01 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.01 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।