टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी रेड जोन में हैं। हालांकि इंट्रा-डे में यह एक फीसदी से अधिक उछलकर सात साल के हाई पर पहुंच गए थे। इसके शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा के अनुमान से भी अधिक कुल बिक्री के जून के आंकड़ों के चलते आई। हालांकि सात साल के हाई 602.50 रुपये पर पहुंचने के बाद बिक्री के आंकड़ों ने ही शेयरों को तोड़ दिया और आज दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 0.77 फीसदी की कमजोरी के साथ 590.90 रुपये के भाव (Tata Motors Share Price) पर बंद हुए। वहीं BSE Sensex आज 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 65,205.05 पर है।
टाटा मोटर्स ने पिछले महीने जून में कुल 81,673 गाड़ियां बेची जो सालाना आधार पर 1.1 फीसदी कम रही। सेल्स में गिरावट के बावजूद यह आंकड़ा नोमुरा के अनुमान से अनुमान से अधिक रहा। नोमुरा ने कुल 78 हजार यूनिट्स की बिक्री का अनुमान लगाया था। वहीं कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री भी सालाना आधार पर 8 फीसदी गिरकर 37,265 यूनिट्स से 34,314 यूनिट्स पर आ गई। हालांकि पैसेंजर वेईकल्स (PVs) की बिक्री इसी दौरान 45,305 यूनिट्स से 5 फीसदी उछलकर 47,359 यूनिट्स पर पहुंच गई। टोटल घरेलू बिक्री 1 फीसदी बढ़कर 80,383 यूनिट्स रही।