अडानी पर बरकरार है इस दिग्गज निवेशक का भरोसा, दो कंपनियों में फिर बढ़ाई हिस्सेदारी

नई दिल्ली, अमेरिकी निवेश कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी समूह की दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर पांच प्रतिशत से ज्यादा कर दी है। जीक्यूजी ने 28 जून को अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अक्षय ऊर्जा फर्म अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में एक अरब डॉलर (8,265 करोड़ रुपये) का अतिरिक्त निवेश किया। शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, अडानी एंटरप्राइजेज में यह हिस्सेदारी बिक्री एक बल्क डील के तहत हुई, जिसमें जीक्यूजी ने 1.79 करोड़ या 1.58 प्रतिशत अतिरिक्त शेयर खरीदकर अपनी हिस्सेदारी 6.15 करोड़ शेयर या 5.4 प्रतिशत कर दी।

शेयर बाजार को दी गई एक अन्य सूचना के अनुसार, उद्योगपति गौतम अडानी और उनके भाई राजेश एस अडानी ने प्रवर्तक परिवार के शेयर बेचे हैं। इसके बाद अडाणी एंटरप्राइजेज में अडानी परिवार की हिस्सेदारी 69.23 प्रतिशत से घटकर 67.65 प्रतिशत रह गई है।

जानकारी के अनुसार, अडानी ग्रीन एनर्जी में जीक्यूजी ने 4.47 करोड़ या 2.82 प्रतिशत अतिरिक्त शेयर खरीदकर अपनी हिस्सेदारी 10.35 करोड़ शेयर या 6.54 प्रतिशत कर दी है। शेयर बाजार को दी सूचना में इन सौदों की राशि के बारे में नहीं बताया गया, लेकिन सूत्रों का कहना है कि अमेरिकी कंपनी ने समूह की दोनों कंपनियों के शेयर 50-50 करोड़ डॉलर में खरीदे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *