बबीता फोगाट ने दिया साक्षी मलिक को धोबी पछाड़

नई दिल्ली, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दायर कर ली है। हालांकि इस पूरे मुद्दे से जुड़ी किसी ना किसी तरह के दावे और खबरें लगातार सामने आ रही है। ऐसा ही कुछ धरना प्रदर्शन में शामिल महिला पहलवान साक्षी मलिक और बीजेपी नेता बबीता फोगाट के ट्विटर वॉर से देखने को मिला है। बबीता ने अपने ट्विटर पर एक लंबा पोस्ट कर साक्षी मलिक के उन दावों का जवाब दिया जिसमें उन्होंने एक वीडियो के माध्यम के कहा है कि धरना प्रदर्शन की मंजूरी बबीता फोगाट और बीजेपी नेता तीर्थ राणा से लिए थे। इस पूरे मामले पर बबीता ने क्या कहा है आइए जानते हैं-

जिदगी भर के लिए आपके माथे पर कलंक की निशानी पड़ जाए।
बात ऐसी ना कहो दोस्त की कह के फिर छिपानी पड़ जाएँ ।

मुझे कल बड़ा दुःख भी हुआ और हंसी भी आई जब मैं अपनी छोटी बहन और उनके पतिदेव का विडीओ देख रही थी , सबसे पहले तो मैं ये स्पष्ट कर दूं की जो अनुमति का कागज छोटी बहन दिखा रही थी उस पर कहीं भी मेरे हस्ताक्षर या मेरी सहमती का कोई प्रमाण नहीं है और ना ही दूर-दूर तक इससे मेरा कोई लेना देना है।

मैं पहले दिन से कहती रही हूं कि माननीय प्रधानमंत्री जी पर एवं देश की न्याय व्यवस्था पर विश्वास रखिए, सत्य अवश्य सामने आएगा। एक महिला खिलाड़ी होने के नाते मैं सदैव देश के सभी खिलाड़ियों के साथ थी, साथ हूं और सदैव साथ रहूंगी परंतु मैं धरने -प्रदर्शन के शुरुआत से इस चीज के पक्ष मैं नहीं थीं मैंने बार-बार सभी पहलवानों से ये कहा कि आप माननीय प्रधानमंत्री या गृहमंत्री जी से मिलो समाधान वहीं से होगा , लेकिन आपको समाधान @DeependerSHooda (दीपेंद्र हुडा) @INCIndia (कॉग्रेंस पार्टी) व @priyankagandhi(प्रियांका गांधी) व उसके साथ आ रहे उन लोगों द्वारा दिख रहा था जो खुद बलात्कारी एवं अन्य मुक़दमे के दोषी है लेकिन देश की जनता अब इन विपक्ष के चेहरों को पहचान चुकी है अब देश के सामने आकर उन्हें उन सभी जवानों, किसानों और उन महिला पहलवानों की बातों का जवाब देना चाहिए जिनकी भावनाओं की आग में इन्होंने अपनी राजनीति की रोटी सेकने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *