कुछ स्टॉक्स ऐसे होते हैं जो लंबे समय में शानदार रिटर्न देते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जो लॉन्ग टर्म के साथ-साथ कम टाइम फ्रेम में भी अच्छा रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर एलुमिनियम और एलॉय कंडक्टर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी अपार इंडस्ट्रीज (Apar Industries) का है। इसने महज 20 साल में 50 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया। वहीं एक साल में भी इसने 276 फीसदी से अधिक पैसा बढ़ाया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी भी इसका दम चुका नहीं है और मौजूदा लेवल पर निवेश कर शानदार मुनाफा कमा सकते हैं। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 3132.10 रुपये (Apar Industries Share Price) पर बंद हुआ है। इसके शेयर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी वाले लॉन्ग टर्म के एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में हैं।