कोलकाता, पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान होते ही हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी बीच बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि भांगर में जो हिंसा हुई है, उसके लिए TMC जिम्मेदार नहीं है. हिंसा में टीएमसी के 2 समर्थकों की मौत हो गई थी. मैं कहूंगी कि नॉमिनेशन यथासंभव शांतिपूर्ण थे. भांगर हिंसा कुछ असामाजिक तत्वों की वजह से हुई. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती का बहाना ढूंढ रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान बीएसएफ ने अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआईएम TMC के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. ममता ने कहा कि कांग्रेस, AAP, CPI(M) बीजेपी के सबसे अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ संसद में कांग्रेस का समर्थन करेंगे, लेकिन बंगाल में कांग्रेस की मदद नहीं लेंगे. साथ ही कहा कि हम 2024 में पीएम मोदी को हटा देंगे. ममता ने कहा कि मैं चुनौती देती हूं कि कोई मुझे बता दे कि किसी भी राज्य में इतने शांतिपूर्वक पंचायत चुनाव होते हैं, जहां इतनी शांति से ऩॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी होती है. उन्होंने कहा कि बाम, राम, श्याम हर समय शिकायत करने के लिए एक साथ आ जाते हैं. ममता ने कहा कि पंचायत चुनाव में कुल 2.31 लाख नामांकन दाखिल किए गए हैं, इसमें से 82,000 नामांकन TMC द्वारा किए गए थे, जबकि अन्य दलों ने 1-1.5 लाख नामांकन दाखिल किए हैं.