BIZING : हिंद महासागर में चीन की दखलंदाजी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार को चीनी मछुआरों की एक नाव समुद्र में डूब गई. नाव पर चालक दल समेत कुल 39 लोग सवार थे और सभी के सभी लापता बताए जा रहे है. यह घटना मंगलवार तड़के करीब तीन बजे की बताई जा रही है. 39 लोगों में कई अन्य देश के नागरिक भी सवार थे.
ब्रॉडकास्टर चाइना सेंट्रल टेलीविजन CCTV के मुताबिक, मंगलवार तड़के हुई इस घटना में नाव पर सभी 39 लोग लापता है. रिपोर्ट के मुताबिक, नाव पर चालक दल में चीन के 17, इंडोनेशिया के 17 और फिलीपिंस के 5 लोग सवार थे. घटना के बाद जिनपिंग सरकार ने घटना में जीवित बचे लोगों की तलाश करने का निर्देश दिया है.