दौरे के दौरान आत्मघाती हमले की धमकी

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरे से पहले एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसके बाद पूरे राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया. केरल बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को लेटर भेजने वाले ने आगामी 24 अप्रैल को कोच्चि में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान आत्मघाती बम विस्फोट की धमकी दी. उन्होंने पुलिस को यह थ्रेट लेटर सौंपा, जिसमें एक नाम और पता भी लिखा हुआ था. पुलिस तुरंत उस पते पर पहुंची, जो पत्र में मेंशन था. पुलिस के मुताबिक इस पते पर एक व्यक्ति मिला, जो धमकी भरे पत्र की बात सुनकर काफी डर गया. उसने ऐसा कोई धमकी भरा पत्र लिखने से इनकार किया और कहा कि उसे फंसाने के लिए किसी ने उसके नाम से यह झूठा थ्रेट लेटर लिखा है. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति ने कहा कि उसे मालूम ही नहीं पूरा वाकया क्या है. हालांकि, केरल में एहतियातन हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वाहनों की चेकिंग की जा रही है. बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर यह पत्र कोच्चि के रहने वाले व्यक्ति ने मलयालम में लिखा था. पत्र में दिए गए डिटेल के जरिए पुलिस एनके. जॉनी नाम के व्यक्ति के पास पहुंची. केरल पुलिस के मुताबिक लेटर में लिखा गया था, ‘पीएम मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भाग्य का सामना करना पड़ेगा’. कोच्चि के मूल निवासी जॉनी ने पत्र लिखे जाने से इनकार किया, लेकिन आरोप लगाया कि इसके पीछे एक व्यक्ति हो सकता है, जो उसके खिलाफ द्वेष रखता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *