कोरोना केसों में जानलेवा उछाल 24 घंटे में कोरोना के 12,193 नए मामले सामने

नई दिल्ली, भारत में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,193 नए मामले सामने आए। जबकि 42 मौतें दर्ज हुईं। शनिवार को कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10,765 है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 67,556 हो गई है। देश में कोरोना केसों की संख्या एक बार फिर डरा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12193 नए केस दर्ज हुए। हालांकि रिकवरी ने थोड़ा राहत दी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10756 है। हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी 67556 बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 42 दर्ज हुई है। सीडीसी के आंकड़ों से पता चलता है कि अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन का सबवेरिएंट एक्सबीबी 1.5 अमेरिका में प्रमुख तनाव बना हुआ है। इस सप्ताह नए कोविड -19 मामलों में एक्सबीबी सब वैरिएंट के लगभग 73.6 प्रतिशत मरीज हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन XBB.1.16 की निगरानी कर रहा है। भारत में भी हाल के दिनों में कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे एक्सबीबी 1.5 वैरिएंट जिम्मेदार है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *