जालंधर, (संजय शर्मा)-आम आदमी पार्टी के सत्ता मे आने के बाद शहर भर मे अपराधियों को कानून नाम का कोई डर नहीं है।शहर मे चोरी, नशा, दड़ा-सट्टा की वारदात रोजाना बढ़ रही है। ताज़ा मामला रामामंडी थाने मे पड़ते न्यू अमरीक नगर का है जहा चोरो ने वारदात को अंजाम दिया।परिवार के सदस्यों द्वारा पुलिस को फ़ोन करने पर भी पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचे।मुहल्ला वासियो ने पंजाब सरकार एवं पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।मुलाजिम के न आने पर परिवार द्वारा भाजपा नेता किशनलाल शर्मा से संपर्क किया गया। वारदात की घटना सुन ज़ब किशनलाल शर्मा द्वारा पुलिस कमिश्नर को घटना की जानकारी दी।
इस अवसर पर किशनलाल शर्मा द्वारा कहा की जालंधर मे नशा तस्करी,चोरी भ्रष्टाचार एवं हत्या आम बात हो गई है।उन्होंने कहा सरकारी दफ़्तरो मे मुलाजिम आम जनता को मिलते नहीं।उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार ज़ब सत्ता मे आए थी तो उन्होंने कहा था की देश का हर बच्चा मुख्यमंत्री होगा लेकिन सत्ता मे आने के बाद वी आई पी कल्चर का बायकार्ट करने वाले भगवंत मान एवं उनके परिवार के पास देश भर के सभी मुख्यमंत्री के पास इतनी सुरक्षा कर्मचारी नहीं होंगे जितने भगवंत मान के पास है। उनके कहा की जालंधर मे हो रही घटना को लेकर एवं पुलिस कमिश्नर के जनता से दुर्व्यवहार करने के मामले को लेकर चुनाव अधिकारी को पहले ही मांग पत्र दिया गया है लेकिन चुनाव अधिकारी जालंधर पुलिस कमिश्नर एवं रामामंडी एसएचओ पर मेहरबान दिखा रही है उन्होंने कहा चुनाव को लेकर शहर मे सभी इलाके के एसएचओ बदले गए है लेकिन जालंधर पुलिस कमिश्नर एवं रामामंडी के एसएचओ को बदला नहीं गया। उन्होंने कहा रामामंडी के अंदर आते इलाके काजी मंडी, अजित नगर, बलदेव नगर नशे का गढ़ माना जाता है।उन्होंने कहा एसएचओ नवदीप भी इसी इलाके के रहने वाले है। उन्होंने कहा की आने वाले दिनों मे एसएचओ चुनाव मे भी प्रभाव डाल सकते है।उन्होंने कहा पिछले एक साल मे आम आदमी पार्टी आम जनता को कुचलने का काम कर रही है उन्होंने कहा जहा एक तरफ मोदी सरकार गरीब लोगो को घर घर पक्का मकान दे रही है आम आदमी की सरकार ग़रीबो के बने मकान तोड़ रही है उन्होंने जालंधर वासियो एवं लतीफ़पुरा निवासियों से अपील की है की आने वाली 10 मई को कमल के निशान पर मोहर लगा दुर्व्यवहार करने वाले नेताओं एवं पुलिस अधिकारियो को सबक दे।इस अवसर पर जनार्दन झा, लम्बोदर झा, जै शंकर, प्रिंस, करण, राम प्रकाश अन्य मौजूद रहे।