सारा ने वजन कम करने के लिए सलाद खाना शुरू किया

अगर चाह लें तो कुछ भी मुश्किल नहीं, सारा अली वेट लॉस जर्नी देखकर इस कहावत पर भरोसा पक्का हो जाता है। सारा अपनी मां की तरह ऐक्ट्रेस बनना चाहती थीं। जब उन्हें अहसास हुआ कि 96 साल की हिरोइन को कोई नहीं देखना चाहता तो वह बिस्तर पर बैठकर रोने लगीं। वजन कम करने के लिए सारा को मोटिवेट करने वाली उनकी मां ही थीं। सारा ने एक बार ठान लिया तो फिर मुड़कर नहीं देखा। सारा को पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम PCOS था। यह हॉरमोन से जुड़ी समस्या है जिसमें वजन कम करना मुश्किल होता है। इतना ही नहीं सारा बहुत जंक फूड खाती थीं। पिज्जा के बिना उनका रहना मुश्किल था। उन्होंने वजन कम करने के लिए दो स्टेप चुने और इन पर डटी रहीं। डेढ़ साल के अंदर सारा ने 40 किलो वजन घटा लिया। यहां जानें सारा की वेट लॉस जर्नी।

सारा कॉलेज में सीनियर ईयर में थीं तब उनका वजन 96 किलो था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनकी मां अमृता सिंह एयरपोर्ट पर लेने आईं तो उन्हें पहचान नहीं पाईं। इसके बाद उन्होंने ग्रैजुएशन जल्दी खत्म किया और फिट होने के लिए कमर कस ली। सारा ने बताया था कि उन्होंने फैसला लिया था कि जब तक फिट नहीं हो जातीं अपनी मां को वीडियोकॉल पर चेहरा नहीं दिखाएंगी। सारा ने जमकर पिज्जा, आइसक्रीम और चॉकलेट खाती थीं। उन्हें मुंबई का पाव भाजी और बेसन का लड्डू पसंद था।

सारा ने वजन कम करने के लिए सबसे पहले दो स्टेप्स पकड़े। पहला जंक फूड छोड़ना और हेल्दी खाना। दूसरा वर्कआउट। सारा ने पिज्जा, चॉकलेट, आइसक्रीम जैसे खाने को गुडबाय कहा। इसकी जगह सलाद खाना शुरू किया। वह हेल्दी और लो कैलोरी वाला खान खाती थीं। साथ ही पिलाटिस, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग शुरू की। उन्होंने स्पोर्ट चुना और टेनिस खेलने लगीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *