नई दिल्ली, शेयर बाजार के बिग-बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने एक सरकारी बैंक के शेयरों की खरीदारी की है। 31 दिसंबर 2022 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही के नतीजों के अनुसार केनरा बैंक में रेखा झुनझुनवाला ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। बीते एक साल में इस सरकारी बैंक ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। बता दें, भारतीय शेयर मार्केट के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने केनरा बैंक का स्टॉक अपने पोर्टफोलियो में अगस्त 2021 में जोड़ा था। राकेश झुनझुनवाला की मौत 14 अगस्त 2022 को हुई थी। उनकी मौत के बाद से ही रेखा झुनझुनवाला उनके स्टॉक पोर्टफोलियो और प्रॉपर्टी को मैनेज कर रही हैं।
केनरा बैंक के तीसरी तिमाही के आंकड़ों के अनुसार रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 3,75,97,600 शेयर हैं। नए निवेशक के साथ उनकी केनरा बैंक में हिस्सेदारी 2.07 प्रतिशत हो गई है। बता दें, सितंबर तिमाही तक रेखा झुनझुनवाला की केनरा बैंक में कुल हिस्सेदारी 1.48 प्रतिशत ही थी। यानी उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 1.48 प्रतिशत बढ़ाई है। Trendlyne के डाटा के अनुसार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही तक झुनझुनवाला की नेट वर्थ 33,230.35 करोड़ रुपये की थी। जोकि जनवरी में अबतक 33,061.17 करोड़ रुपये हो गई है। बता दें, झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टॉप 5 कंपनियां टाइटन, स्टार हेल्थ, मेट्रो ब्रांड्स, टाटा मोटर्स और केनरा बैंक है।