मुंबई, पाकिस्तानी फौज के पूर्व अफसर मेजर आदिल रजा के हनी ट्रैप के दावे पर वहां तीन अभिनेत्रियों ने कड़ा एतराज जताया है और उन्होंने बयान वापस न लेने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी है। रजा ने 31 दिसबंर को दावा किया था कि कि पाकिस्तान की फौज और खुफिया एजेंसी ISI देश की टॉप अभिनेत्रियों का इस्तेमाल करके नेताओं के अश्लील वीडियो बनवाती हैं, जिनका इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए किया जता है। रजा ने अपने दावे में चार एक्ट्रेसेस के इसमें शामिल होने के आरोप लगाए थे। उन्होंने चारों के नाम नहीं बताए, लेकिन उनके नाम के इनीशियल्स MH, MK, KK और SA बताए। इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया में महविश हयात, माहिरा खान, कुब्रा खान और सजल अली के नामों की चर्चा होने लगी। इनमें से तीन अभिनेत्रियां कुब्रा खान और सजल अली ने इन दावों के बेबुनियाद बताया और कार्रवाई के लिए कानूनी विकल्पों पर विचार की बात कही है। सजल अली ने किसी का नाम लिए बिना कहा,”यह बहुत दुखद है कि हमारा देश नैतिक रूप से दूषित और बदरंग होता जा रहा है। चरित्र हनन मानवता और पाप का सबसे घिनौना रूप है।” पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सजल अली ने एक चैनल से बातचीत में कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी है, लेकिन यहां भी उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।