CHANDIGARH : सोमवार को मुख्य मंत्री भगवंत मान के हेलीपैड के नजदीक सेक्टर 2 स्थित राजिंदरा पार्क में मिला बम डिफ्यूज नहीं हुआ है। सेना की यूनिट बम को साथ ले गई है। आर्मी इसे किसी सुरक्षित जगह पर ले जाकर डिफ्यूज करेगी। कल जब बम मिलने की सूचना मिली तो पुलिस और बम निरोधक दस्ता माैके पर पहुंचा और बम को बम शेल पर ड्रम रखकर उसे रेत की बोरियों से ढक दिया। आज बम की रोबोटिक जांच की गई। पहले यह फैसला किया गया था कि इसे यहीं डिफ्यूज किया जाएगा। बाद में आर्मी अफसरों ने फैसला बदलते हुए तकनीकी कारणों का हवाला दिया और बम को सुरक्षित तरीके से जिप्सी में लेकर चंडीमंदिर के लिए रवाना हो गई। जिस जगह यह जिंदा बम मिला, उसके कुछ दूरी पर हेलीपैड है। जहां पर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के हेलिकॉप्टर उतरते हैं। चंडीगढ़ कार्यकारी जिला अधिकारी यशपाल गर्ग का कहना है कि बम को आर्मी की टीम ने सेफ लोकेशन पर शिफ्ट कर दिया है। अब इसको एग्जामिन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में ही आर्मी इसको डिफ्यूज कर लेगी।