NEW DELHI : सियाचिन में कड़ा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली कैप्टन शिवा चाैहान को कुमार पोस्ट पर तैनात किया गया है। यहां तैनाती प्राप्त करने वाली शिवा पहली महिला अधिकारी हैं। ‘फायर एंड फ्यूरी’ सैपर्स की कैप्टन शिवा ‘कुमार पोस्ट’ में एक्टिव रूप से तैनात रहेंगी। शिवा चाैहान की तैनाती की जानकारी भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने ट्वीट करके दी। दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र माना जाने वाला सियाचिन ग्लेशियर पृथ्वी पर सबसे कठोर इलाकों में से एक है। वहां का तापमान शून्य से 50 डिग्री सेल्सियस नीचे रहता है।
सियाचिन ग्लेशियर हिमालय में पूर्वी काराकोरम रेंज में स्थित है, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा समाप्त होती है। सियाचिन ग्लेशियर की 15,632 फुट की ऊंचाई पर कुमार पोस्ट स्थित है। उल्लेखनीय है कि भारत की रक्षा के लिए भारतीय सेना चौबीसो घंटे चौकस रहती है, ताकि दुश्मन आंख उठाकर हमारे देश की ओर ना देख सके।