सोने और चांदी के दाम में लगातार बढ़ोतरी जारी है। साल 2022 के आखिरी कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भी सोने के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि चांदी की कीमत में थोड़ी नरमी देखी गई।
सोमवार को सोना 20 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 69 रुपये प्रति किलो की दर से नरमी दर्ज की गई। इसके बाद सोमवार को सोना चढ़कर 54400 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया। वहीं चांदी चढ़कर 67800 रुपये प्रति किलो के पास पहुंच कर बंद हुई। हालांकि अब भी लोगों के पास सोना 1800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 12000 प्रति किलो से भी ज्यादा सस्ता खरीददारी का मौका है। शर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो अभी सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी का दौर जारी रह सकता है।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना (Gold Price Update) 20 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 54386 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 333 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 54366 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं सोमवार को सोने के उलट साथ चांदी (Gold Price Update)) की कीमत में नरमी दर्ज की गई। चांदी 69 रुपये की गिरावट के साथ 67753 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 217 रुपये प्रति किलो की दर से चढ़कर 67822 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा