पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे पिछले 12 दिनों में दरों में कुल वृद्धि 7.20 रुपये प्रति लीटर हो गई.

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 102.61 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की कीमतें 93.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 93.87 रुपये हो गई हैं.देश भर में दरों में वृद्धि की गई है और स्थानीय कराधान की घटनाओं के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं.22 मार्च को दर संशोधन में साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल की समाप्ति के बाद से कीमतों में यह 10वीं वृद्धि है. कुल मिलाकर पेट्रोल के दाम 7.20 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं.मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अप्रैल में भी फ्यूल की कीमतों में तेजी बनी रहेगी. इसकी वजह है कि ग्लोबल मार्केट में ऑयल के दाम काफी बढ़ गए हैं और इसके डोमेस्टिक मार्केट में दाम कम है.

– दिल्ली पेट्रोल 102.61 रुपये और डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई पेट्रोल 117.57 रुपये और डीजल 101.79 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई पेट्रोल 108.21 रुपये और डीजल 98.28 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता पेट्रोल 112.19 रुपये और डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 102.48 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में 102.35 पेट्रोल रुपये और डीजल 93.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 119.08 रुपये और डीजल 98.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.66 रुपये और डीजल 101.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *