3 मिनट में 88 केक खाकर इस शख्स ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

LONDON :  हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा मामला सामने आया जिसे पढक़र हैरानी होती है, जहां एक शख्स ने कारनामा करते हुए एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया। सोशल मीडिया पर आजकल कई फूड चैलेंज दिखाई देते रहते हैं। ऐसा ही एक चैलेंज ब्रिटेन के साउथ लंदन में रहने वाले शख्स ने विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। हम बात कर रहे हैं 34 साल के मैक्स स्टैनफोर्ड की जिसने डेजर्ट के तौर पर थोड़ा-बहुत खाए जाने वाले जाफा केक के 88 पीस महज 3 मिनट में खा लिए। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए सिर्फ एक बार ही प्रैक्टिस की थी और वे ऐसा करने में सफल हो गए। उन्होंने 40 सेकेंड में 20 केक खा लिए थे, लेकिन उन्हें 88 केक खाने की उम्मीद नहीं थी।
34 साल के मैक्स स्टैनफोर्ड ने अपने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए औसतन 2 सेकेंड में एक जाफा केक खाया और उसे गले से उतारने के लिए गरम पानी पीते रहे। इस तरह उन्होंने बेहद तेज रफ्तार से महज 3 मिनट के अंदर 88 जाफा केक 6 गिलास गर्म पानी के साथ निगल लिए और वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया। प्रोफेशनल ईटर यानि सिर्फ खाकर पैसे कमाने वाले मैक्स स्टैनफोर्ड ने इससे पहले फरवरी, 2020 में जाफा केक्स खाने का रिकॉर्ड अटेम्प्ट किया था। तब उन्होंने 180 सेकेंड यानि 3 मिनट में 36 जाफा केक खाए थे, लेकिन इस बार उन्होंने 88 केक खा लिए।
मैक्स स्टैनफोर्ड अक्सर खाने के चैलेंज लेते रहते हैं और ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं। उनका अपना यूट्यूब चैनल है, जिस पर वे हफ्ते में एक बार खाने के चैलेंज के वीडियो अपलोड करते हैं। उन्होंने हाल ही में 5.5 किलोग्राम चिकन टिक्का मसाला और चावल के साथ 20 चॉकलेट एवेंट कैलेंडर्स खाने का चैलेंज लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *