यूएई की राजधानी अबू धाबी के मुख्य एयरपोर्ट पर सोमवार को आग लग गई और तीन ईंधन टैकरों में विस्फोट हो गया। इसमें दो भारतीय नागरिकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अबू धाबी पुलिस ने इसके लिए ड्रोन हमले को जिम्मेदार ठहराया है। यह यूएई के लक्ष्यों के खिलाफ एक बेहद असामान्य हमला प्रतीत होता है। यमन के हूती विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।संयुक्त अरब अमीरात की सरकारी डब्ल्यूएएम समाचार एजेंसी ने बताया कि शुरुआती जांच के संकेत बताते हैं कि वे छोटी उड़ने वाली वस्तुएं थीं, संभवतः ड्रोन। ये अबू धाबी के दोनों क्षेत्रों में गिरे और विस्फोटों को अंजाम दिया। अल-अरबिया ने सरकारी न्यूज एजेंसी डब्ल्यूएएम के हवाले से बताया कि अबू धाबी में हुए ईंधन टैंकर विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।डब्ल्यूएएम के अनुसार मरने वालों में एक पाकिस्तानी नागरिक और दो भारतीय नागरिक शामिल हैं। छह अन्य घायलों को हल्की से लेकर मध्यम चोटें आई हैं।