अंडरवियर खरीदते समय महिलाएं रखें इन बातों का ध्यान, ताकि रहें कंफरटेबल

NEW DELHI : आजकल की युवतियों इस प्रकार के अंडरवियर खरीदना पसन्द करती हैं जो दिखने में सैक्सी, आकर्षक और सुन्दर लगे। सिर्फ युवतियाँ ही नहीं अपितु 45 वर्ष की उम्र तक की महिलाएँ भी कुछ इसी प्रकार के अंडरवियर खरीदना पसन्द करती हैं। कई जगह उदाहरण देखने को मिलते हैं जहाँ माँ-बेटी एक ही स्टाइल लेकिन अलग-अलग रंगों के अंडरवियर खरीदती हैं। चिकित्सकों का कहना है कि महिलाओं में योनि संक्रमण का सबसे बड़ा कारण उनका अंडरवियर ही बनता है। यूरिन इंफेक्शन और यूटीआई की समस्या भी कई बार महिलाओं को अंडरवियर की वजह से होती है। अंडरवियर्स में कुछ ऐसे धागे या रेशे होते हैं, जिन्हें अगर लंबे समय तक पहना जाए, तो इससे योनि के आसपास खुजली, जलन या फिर छोटे-छोटे लाल दानों का निकलना आम बात है।
हर महिला और युवती की शारीरिक बनावट में अन्तर होता है। बनावट के चलते आपको ऐसे अंडरवियर खरीदने चाहिए जो आपको पूरी तरह से आरामदायक स्थिति महसूस कराते हों। हो सकता है आपके लिए हिपस्टर्स आरामदायक रहते हैं लेकिन आपकी बेटी के लिए बिकनी कट। इसलिए आप जब भी इसे खरीदे तो यह सुनिश्चित करें कि वह आपको आरामदायक स्थिति का अहसास कराए। महिलाओं की आदत होती है वो बहुत टाइट अंडरवियर पहनती हैं। टाइट अंडरवियर की वजह से महिलाओं में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा अंडरवियर के साइज पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। हो सकता है आप छोटे साइज में फिट होना चाहती हों, लेकिन इससे आपको असहजता महसूस हो सकती है। वैसे भी चिकित्सकों का कहना है कि छोटे साइज का अंडरवियर वजाइना में जलन पैदा करने के साथ ही इंफेक्शन पैदा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *