SBI का ग्राहकों को बड़ा तोहफा, 5 लाख तक IMPS ट्रांसफर पर कोई चार्ज नहीं

NEW DELHI : देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने ग्राहकों को नए साल का तोहफा दे दिया है। नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए 5 लाख रुपए तक के IMPS ट्रांसफर पर अब चार्ज नहीं लगेगा। हालांकि ब्रांच से तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) ट्रांसफर बिना चार्ज के नहीं हो पाएगा।
एसबीआई ने एक बयान में बताया कि ब्रांच जाकर IMPS के जरिए दो लाख रुपये तक के ट्रांसफर पहले से लग रहे चार्ज बने रहेंगे। बैंक ने बताया कि ब्रांच से 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक के IMPS ट्रांसफर पर 20 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज देने होंगे। यह 01 फरवरी 2022 से लागू होगा। मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग या योनो ऐप से 5 लाख तक के IMPS ट्रांसफर पर बैंक कोई चार्ज नहीं लेगा। एसबीआई ब्रांच से 1 हजार रुपये तक के IMPS ट्रांसफर पर कोई चार्ज नहीं लेता है। वहीं 1 हजार रुपये से 10 हजार रुपये तक के ट्रांसफर पर 2 रुपये प्लस जीएसटी, 10 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक के ट्रांसफर पर 4 रुपये प्लस जीएसटी और 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक के ट्रांसफर पर 12 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज के रूप में वसूला जाता है।
IMPS पैसे ट्रांसफर करने के आसान तरीकों में एक है। यह रविवार के साथ ही अवकाश के सारे दिन भी 24 घंटे उपलब्ध रहता है। रिजर्व बैंक ने हाल ही में आईएमपीएस ट्रांसफर की लिमिट को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया था। आरबीआई ने यह बदलाव अक्टूबर 2021 में किया था। इसके बाद सभी बैंकों को 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के नए स्लैब के लिए चार्ज तय करने की जरूरत पड़ी। एसबीआई आईएमपीएस के अलावा नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या योनो से RTGS और NEFT ट्रांसफर पर भी कोई चार्ज नहीं लेता है। हालांकि ब्रांच से RTGS और NEFT ट्रांसफर करना फ्री नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *