सोना खरीदारों की 6 साल में पहली इतनी बड़ी गिरावट!

4 जनवरी के बाद से शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आप सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। साल 2021 में सोने के भाव में पिछले 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। साल 2021में सोने की कीमत में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। सोने का भाव इस समय 48000 रुपये के आसपास चल रहा है जो कि 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम के इसके ऑल टाइम हाई से करीब 8000 रुपये नीचे है। सर्राफा फा बाजार के जानकारों की मानें तो जब भी सोना 1800 डॉलर प्रति औंस के नीचे जाता है तब हमें इसमें खरीदारी आती दिखती है। यहां तक की पिछले पखवाड़े के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौर में भी 1820-1835 डॉलर के रेंज में आई मुनाफावसूली के बाद गोल्ड के भाव में जोरदार उछाल आया था। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले तीन से छह महीने में इसके भाव 1880 से 1900 डॉलर तक जा सकते हैं। जानकारों की मानें तो फिलहाल सोने की कीमतों का जो हाल है वो खरीदारी के लिहाज से काफी उपयुक्त है। निवेश के लिए भी बढ़िया मौका इस समय बन रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, 47800 से 47900 की रेंज शॉर्ट टर्म ट्रेडरों के लिए सोने में खरीदारी करने के लिहाज से सबसे बेहतर रेंज है। आने वाले समय में सोना जल्द ही 49300 से 49500 रुपये प्रति ग्राम तक जाता दिख सकता है। आपको बता दें कि इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 48083 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 47890 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 44044 रुपये प्रति 10 ग्राम,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *