कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 102 हुआ सस्ता

NEW DELHI : आज से नया साल शुरू हो चुका है। नये साल के मौके पर जनता को राहत मिली है। दरअसल आज गैस कंपनियों की ओर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती करने का काम किया गया है। यह कटौती 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है। IOCL के मुताबिक 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 102 घटकर 1998.5 कर दी गई है।
बता दें, 31 दिसंबर तक 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के लिए दिल्ली वालों को 2101 रुपये देने होते थे। जहां चेन्नई में अब 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर के लिए 2131 रुपये तो वही मुंबई में 1948.50 रुपये देने होंगे। नई कीमतें जारी होने के बाद कोलकाता में काॅमर्शियल गैस सिलेंडर अब आज से 2076 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। यही वजह है कि राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर बिना सब्सिडी के 900 रुपये में मिलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *