मामला बेअदबी का : राम रहीम से दूसरी बार सवाल करने फिर सुनारिया जेल पहुंची एसआईटीमामला बेअदबी का : राम रहीम से दूसरी बार सवाल करने फिर सुनारिया जेल पहुंची SIT

FQRIDKOT : फरीदकोट के बेअदबी मामले में सुनारिया जेल में बंद राम रहीम से पूछताछ के लिए मंगलवार सुबह आईजी सुरेंद्र सिंह परमार के नेतृत्व में पंजाब पुलिस की एसआईटी फिर रोहतक पहुंची। सुबह लगभग 10 बजकर 20 मिनट पर सात गाड़ियों में पंजाब पुलिस के 20-25 जवान सुनारिया जेल पहुंचे हैं। टीम में आईजी के अलावा डीएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर, इंस्पेक्टर दलबीर सिंह सीआईए नवांशहर, इंस्पेक्टर इकबाल हुसैन एसएचओ बाजा खाना और इंस्पेक्टर हरभजन सीआईए शामिल हैं। इससे पहले एसआईटी ने 9 नवंबर को राम रहीम से पूछताछ की थी, लेकिन जांच टीम उस दौरान मिले जवाबों से संतुष्ट नहीं थी।
इसके बाद एसआईटी ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से राम रहीम से दोबारा पूछताछ करने की अनुमति मांगी थी। एसआईटी ने कहा कि पूछताछ में डेरामुखी सहयोग नहीं कर रहा है। इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि पिछली सुनवाई पर प्रोडक्शन वारंट पर भेजने से इनकार करते हुए जेल में पूछताछ की अनुमति दी जा चुकी है। बार-बार अनुमति लेना जरूरी नहीं है और इसकी तिथि एसआईटी खुद तय करे। सोमवार को ही डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए पंजाब सरकार के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसके तहत बेअदबी के मामलों की जांच सीबीआई से वापस ली गई थी। हाईकोर्ट ने राम रहीम की याचिका पर बिना आदेश जारी किए अब 21 दिसंबर को सुनवाई का फैसला लिया है।
राम रहीम ने याचिका दाखिल करते हुए बताया कि पूर्व की सरकार ने बेअदबी के सभी मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी थी। सरकार बदलने के बाद इस मामले का राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिए वर्तमान सरकार ने सीबीआई को सौंपे बेअदबी से जुड़े सभी मामलों की जांच वापस लेकर इन्हें एसआईटी को सौंप दिया था। 2015 में पंजाब के बरगाड़ी से करीब पांच किमी दूर गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला में स्थित गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरुग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप चोरी हो गए थे। 25 सितंबर 2015 को बरगाड़ी के गुरुद्वारा साहिब के पास हाथ से लिखे दो पोस्टर लगे मिले थे। ये पंजाबी भाषा में लिखे गए थे। आरोप है कि पोस्टर में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। मामले को लेकर जांच कर रही पंजाब पुलिस की एसआईटी ने अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। 25 अक्टूबर को एसआईटी की याचिका पर फरीदकोट की अदालत से राम रहीम के 29 अक्टूबर के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *