केजरीवाल ने पंजाब प्रदेश के समूचे अनुसूचित जाति (SC) भाईचारे को पांच गारंटियां दी

‘बाबा साहिब आपका सपना अधूरा, केजरीवाल करेगा पूरा’
CHANDIGARH : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय कनवीनर अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के दोआबा क्षेत्र में गरजते हुए प्रदेश के समूचे अनुसूचित जाति (एस. सी) भाईचारे को पांच गारंटियां दी हैं। केजरीवाल ने ऐलान किया कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर ‘बाबा साहिब डा. भीम राव का सपना, हर बच्चे के लिए अच्छी शिक्षा’ पूरा किया जाएगा। इन गारंटियों का ऐलान मंगलवार को होशियारपुर में ‘आप’ द्वारा करवाए ‘दलित भाईचारे के साथ, केजरीवाल की बातचीत’ प्रोग्राम के दौरान किया गया। इस मौके ‘आप’ पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान, नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, पंजाब मामलों के इंचार्ज विधायक जरनैल सिंह, सह-इंचार्ज राघव चड्ढा, विधायक जै सिंह रोड़ी, कुंवर विजय प्रताप सिंह, एस.सी विंग पंजाब के प्रधान लाल चंद कटारूचक्क और मनविंदर सिंह ग्यासपुरा भी मंच पर उपस्थित थे।
अरविन्द केजरीवाल ने एस.सी भाईचारे के समक्ष रूबरू होते नारा ‘बाबा साहिब आपका सपना अधूरा, केजरीवाल करेगा पूरा’ बुलंद किया। उन्होंने प्रण किया कि पंजाब समेत देश के हर बच्चे को अच्छी और मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।
अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा, ‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भले ही एस.सी (रामदासीया) भाईचारे में से आते हैं, हालांकि मैं एस.सी भाईचारे से नहीं आता, परन्तु मैं आपके घर-परिवार का हिस्सा हूं। इसीलिए दिल्ली में रहते एस.सी भाईचारे के लोग मुझे अपना समझते हैं, कोई मुझे अपना भाई मानता है तो कोई मुझे अपना बेटा समझता है। इसका कारण यह है कि मैंने दिल्ली में सरकारी स्कूल, अस्पताल अच्छे करने के साथ-साथ मुफ़्त और अच्छी शिक्षा और इलाज प्रदान किया है, जिसका सब से अधिक फायदा एस.सी भाईचारे और दूसरे गरीब वर्गों को हुआ है। केजरीवाल ने पंजाब के एस.सी भाईचारे के लिए पांच गारंटियां दी, जो प्रदेश में ‘आप’ की सरकार बनने पर पूरी की जाएंगी।
1. ‘पंजाब में एस.सी भाईचारे के हर बच्चे को शानदार और फस्ट क्लास शिक्षा देने की जिम्मेदारी ‘आप’ की होगी।
2. अगर एस.सी भाईचारे का बच्चा बड़ा अफसर, इंजीनियर, डाक्टर बनने के लिए कोचिंग लेना चाहता है तो बच्चे को कोचिंग दिलाई जाएगी, जिसका खर्चा पंजाब सरकार देगी।
3. अगर कोई बच्चा विदेश जा कर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहता है तो उसका सारा खर्च पंजाब सरकार देगी।
4. अगर आपके परिवार में कोई भी बीमार हो, बीमारी छोटी हो या बड़ी, इलाज छोटा हो या बड़ा ऑपरेशन हो, सारा खर्चा पंजाब में बनने वाली ‘आप’ सरकार द्वारा किया जाएगा। इसी तरह पांचवी गारंटी यह दी कि 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर माह 1000 हजार रुपए ‘आप’ की सरकार की ओर से दिए जाएंगे जिससे माताओं-बहनों का भी सशक्तीकरण हो।
5. ‘आप’ सुप्रीमों ने कहा कि पंजाब में भी स्कूलों और शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है, जैसे पहले दिल्ली में होता था। पंजाब में न स्कूलों की अच्छी इमारतें हैं और न ही अन्य सुविधाएं, इतना बुरा हाल है कि एक अध्यापक ही कई-कई कक्षाओं को पढ़ा रहा है। अध्यापकों को कच्चे मुलाजि़मों के तौर पर रखा गया है और उनको वेतन भी छह हजार दिया जाता है। यही हाल सात साल पहले दिल्ली में था। केजरीवाल ने कहा कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तबसे दिल्ली में स्कूलों को विश्व स्तरीय बनाया गया है और अन्य सुविधाएं दी गई हैं। अध्यापकों को विदेशों से प्रशिक्षण करवाया गया। जिससे गऱीबों के बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाए। इस लिए अब के सरकारी स्कूलों के नतीजे 99.97 प्रतिशत हैं और 2.50 लाख बच्चे प्राईवेट स्कूल छोड़ कर सरकारी स्कूलों में दाखिल हुए हैं। ऐसी सभी सुविधाएं पाने के लिए पंजाब के लोग एक मौका आम आदमी पार्टी को दें और यहां पंजाब में सरकार बनाएं। इस मौके ‘आप’ पंजाब के प्रधान और सांसद भगवंत मान ने कहा, ‘आप सब यहां पंजाब के हालातों को सुधारने के लिए आए हो। अच्छी शिक्षा के साथ ही आपके घरों की गऱीबी खत्म होगी और अच्छी शिक्षा के साथ ही पंजाब का विकास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *