भारत में 15 दिसंबर से नियमित रूप से इंटरनेशनल फ्लाइट हो जाएगी शुरू

NEW DELHI : भारत में 15 दिसंबर से नियमित रूप से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू हो जाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि भारत 15 दिसंबर से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू करेगा। मालूम हो कि कोरोना के कहर के बीच पिछले साल मार्च महीने से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद थीं। प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील दी गई। जैसे-जैसे कोरोना के मामले कम होते गए और टीकाकरण में रफ्तार आई अन्य देशों के साथ ‘एयर बबल’ व्यवस्था के साथ भारत फ्लाइट का संचालन कर रहा है।
पिछले साल कोरोना के चलते 23 मार्च को देश में नियमित अतंर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया गया था। हालांकि इसके बाद समय-समय पर कई देशों के साथ एयर बबल पैक्ट किए गए और उनके बीच सीमित हवाई सेवा शुरू की गई। अभी भारत का करीब 28 देशों के साथ एयर बबल पैक्ट है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात केन्या भूटान और फ्रांस जैसे देश शामिल हैं। जहां से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है।
क्या है एयर बबल पैक्ट?
एयर बबल पैक्ट के तहत दो देशों के बीच सिर्फ चुनिंदा एयरलाइंस के माध्यम से विशेष इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन किया जाता है। वहीं यात्रा करने के लिए कई कड़े प्रतिबंध भी होते हैं। हालांकि हाल में नागर का संचालन किया जाता है। वहीं यात्रा करने के लिए कई कड़े प्रतिबंध भी होते हैं हालांकि हाल में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था। सरकार इंटरनेशनल फ्लाइट्स के संचालन को सामान्य करना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *