रेलवे एक बार फिर से ट्रैक पर : अब बस की तरह ट्रेनों को भी कोई व्यक्ति किराए पर लेकर चला सकेगा

NEW DELHI : बीते दिनों ही स्पेशल ट्रेन पर लिए गए फैसले के बाद अब भारतीय रेलवे एक और सुविधा लेकर आई है जिसके तहत राज्य या कोई व्यक्ति ट्रेनों को किराए पर लेकर चला सकता है। इन ट्रेनों को ‘भारत गौरव ट्रेन’ नाम दिया गया है। इसके लिए रेलवे ने कुछ शर्ते भी तय की है और जिसे पूरा करना होगा। ट्रैन बुक करने वालों के लिए ये ऑफर बजट फ्रैंडली होगा। देश में फिलहाल 180 भारत गौरव ट्रेनें चलाने की योजना है और इसमें तीन हजार से ज्यादा कोच होंगे। रेलवे ने इसके लिए आज से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है और उन्हें काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है।
रेलवे के अनुसार, भारत गौरव ट्रेनों का संचालन प्राइवेट सेक्टर और आईआरसीटीसी दोनों की ओर से किया जा सकता है। साथ ही टूर ऑपरेटर की ओर से इसका किराया तय किया जाएगा। यह ट्रेनें भारत की संस्कृति, विरासत को प्रदर्शित करने वाली थीम पर आधारित होंगी, लगभग 180 ट्रेन इसके लिए निर्धारित की गई हैं। यात्री, माल ढुलाई के बाद रेलवे पर्यटन के लिए ट्रेनों का तीसरा सेगमेंट शुरू करने जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने योजना का ऐलान करते हुए कहा कि स्टेकहोल्डर्स इन ट्रेनों को मॉर्डन बनाएंगे और चलाएंगे जबकि रेलवे इन ट्रेनों के मेंटेनेंस, पार्किंग और अन्य सुविधाओं को मुहैया कराने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि यह रेगुलर ट्रेन सर्विस की तरह नहीं होगी और न ही ये आम ट्रेन सर्विस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *