अमेरिकी बॉक्सर माइक टायसन को लेकर एक बड़ा खुलासा, हर फाइट से पहले बनाता था शारीरिक संबंध

WASHINGTON : पूरी दुनिया में मशहूर अमेरिकी बॉक्सर माइक टायसन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल ये खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि उनके पूर्व बॉडीगार्ड रुडी गोन्जालेज ने किया है। खुलासा हुआ है कि माइक टायसन अपनी हर फाइट से पहले शारीरिक संबंध बनाते थे। टायसन के पूर्व बॉडीगार्ड रुडी गोन्ज़ालेज़ ने खुलासा किया कि माइक के सबसे बड़े सीक्रेट में से एक यह है कि उन्हें फाइट से पहले ड्रेसिंग रूम में शारीरिक संबंध बनाने की जरूरत होती थी। बकौल गोन्ज़ालेज़, टायसन रिंग में विरोधियों की हत्या न कर दें इसलिए वह गुस्सा शांत करने के लिए फाइट से पहले समूह की सदस्य संग शारीरिक बनाते थे।
बता दें कि अमेरिकी बॉक्सर माइक टायसन अपने जमाने में हेवीवेट चैंपियन थे और आज भी सबसे कम उम्र के WBC, WBA और IBF विश्व हेवीवेट ख़िताब विजेता बने हुए हैं। उन्होंने WBC ख़िताब सिर्फ 20 साल 4 महीने और 22 दिन की उम्र में जीता, जब उन्होंने दूसरे दौर में एक TKO द्वारा ट्रेवर बर्बिक को हराया था। हेवीवेट बॉक्सिंग के लीजेंड माइक टायसन को लेकर अक्सर नए-नए खुलासे होते रहते हैं। उन्‍होंने पिछले दिनों एक इंटरव्‍यू में ‘टोड वेनम’ लेने का खुलासा किया था। 55 साल के बॉक्‍सर ने कहा था कि जब उन्‍होंने पहली बार टोड वेनम को स्‍मोक किया तो उन्‍हें लगा कि वह ‘मर’ गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, टायसन को चार साल पहले पता चला था कि मेंढक के जहर से ऐसा नशा होता है। उन्‍होंने दावा किया कि ‘टोड वेनम’ ने उन्‍हें और क्रिएटिव बनाया और फोकस करने में मदद की है।
टायसन को जब टोड वेनम का पता चला तो वह 100 पौंड से भी ज्‍यादा ओवरवेट थे। शराब और नशे की गिरफ्त में थे। किसी दोस्‍त ने उन्‍हें टोड वेनम ट्राई करने का सुझाव दिया। टाइसन के अनुसार, ‘मैंने इसे एक चुनौती की तरह किया। मैं कोकेन जैसे भारी ड्रग्‍स कर रहा था तो ये क्‍यों नहीं?’ उन्‍होंने अब तक 53 बार टोड वेनम की ट्रिप ली है। उत्‍तरी मेक्सिको और दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका में पाए जाने वाले कोलराडो रिवर टोड की जहर ग्रंथियों में टोड वेनम बनता है। इस मेंढक को सोनोरन डेजर्ट टोड या Bufo alvarius भी कहते हैं। यह मेंढक साल के सात महीने अंडरग्राउंड रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *