नई दिल्ली : भारतीय नौसेना के बेड़े में रविवार को INS विशाखापट्टनम शामिल हो गया है. इससे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत की ताक़त बढ़ेगी. इसकी लंबाई 163 मीटर और वजन 7400 टन है. इसमें सतह से सतह पर मार करने वाली एमआरसैम मिसाइल और सतह से हवा में मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल जैसे अत्याधुनिक हथियार हैं. यह 75% स्वदेशी हथियार से लैस है. इसकी स्पीड 30 नॉटिकल माइल्स की है. समंदर की शान INS विशाखापट्टनम के नौसेना बेड़े में शामिल किए जाने के समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे.