आर्यन खान को पकड़ने वाले अफसर की कुर्सी पर लटकी तलवार

MUMBAI : मुंबई में ड्रग्स केस की जांच से चलते सुर्ख़ियों में आए NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पोजीशन पर तलवार लटकती नजर आ रही जिसके चलते उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ विजिलेंस विभाग की जांच शुरू चुकी है। हालाँकि, समीर वानखेड़े अपनी पोजीशन पर बने रहेंगे या नहीं, इसका फैसला आना अभी बाकी है। इस मामले में NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने कहना है कि समीर वानखेड़े पर लगे भ्रष्टचार के आरोपों की विजिलेंस जांच हो रही है। इस बीच समीर वानखेड़े भी कल मंगलवार को दिल्ली में किसी रिव्यू मीटिंग के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान डीजी सत्य नारायण प्रधान समीर से NCB पर लगे आरोपों पर भी बात करेंगे। वहीं दिल्ली स्थित NCB हेडक्वार्टर में उनको लेकर चर्चा भी हो रही है। NCB में उनको लेकर आंतरिक जांच चल रही है जिसे ज्ञानेश्वर सिंह सुपरवाइज कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि NCB पर लगे आरोपों पर DG NCB को मुंबई NCB के अधिकारियों ने मेल के जरिए एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है।
बता दें कि बीते दिन समीर वानखेड़े पर आरोप लगे थे जिसके बाद अब NCB ने सेशन कोर्ट में नया हलफनामा दायर किया है। वहीं इसे समीर का कहना है कि उनको केस की शुरुआत से टारगेट किया जा रहा है। समीर ने कोर्ट में कहा, ‘मेरे परिवार, मेरी मृतक मां, पिता को निशाना बनाया जा रहा है।’ उन्होंने आगे ये भी कहा कि जांच को प्रभावित किया जा रहा है और साथ ही उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है। वहीं ड्र्रग्स के कनेक्शन को लेकर क्रूज पार्टी पर छापा पड़ा था जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी NCB ने पकड़ा था। उसे महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने फर्जी बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *