CHANDIGARH : आज दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पंजाब पहुंचे हैं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि पंजाब में इस समय जिस प्रकार से राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है। ऐसे में ‘आप’ ही ईमानदार और स्थिर सरकार दे सकती है। चार महीने में आप ऐसा करेगी। इसके साथ ही केजरीवाल ने मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को बधाई देते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि पंजाब का विकास हो। चन्नी पांच चीजों पर कार्रवाई करें।
केजरीवाल ने कहा कि बेअदबी कांड को लेकर जनता चाहती है कि मास्टरमाइंड लोगों को सजा दी जाए। केजरीवाल ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए AAP के मुख्यमंत्री के चेहरे पर कहा कि मैंने बार-बार कहा है कि आपको ऐसा मुख्यमंत्री का चेहरा हम देंगे जिससे पंजाब को गर्व होगा। केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि हमें पता है कि कैसे पावर परचेज एग्रीमेंट कैंसिल हो सकते हैं तो कांग्रेस इन्हें कैंसिल करें। 4 महीने हैं चन्नी साहब के पास चुनाव से पहले मैंने 49 दिन के अंदर दिल्ली में बिजली पानी मुक्त कर दिया था। दिल्ली में करप्शन कम हो गया था तो अगर मैं 49 दिन में यह कर सकता हूं तो चन्नी साहब भी यह सारे अधूरे काम 4 महीने में कर सकते हैं।