अजरबैजान ईरान के पास बसा एक छोटा सा देश है. जहां के लोग बीमारी से निजात पाने के लिए टोने-टोटके का प्रयोग करते हैं. दरअसल, अजरबैजान के शहर नाफतलान में एक अनोखा हेल्थ सेंटर है. जहां लोगों का इलाज क्रूड ऑयल से किया जाता है. ये बात जानकर आपको भले ही यकीन ना हो लेकिन बात बिल्कुल सही है.
इस सेंटर में मुख्य रूप से स्किन यानि त्वचा से संबंधित बीमारियों के अलावा आर्थराइटिस और नसों के रोगों का इलाज किया जाता है. अजरबैजान दुनिया में तेल का निर्यात करने वाले प्रमुख देशों में शामिल है. यहां के लोगों का कहना है कि ऐसा करने के पीछे एक कहानी प्रचलित है. इसी कहानी की वजह से लोग आज भी कई बीमारियों से निजात पाने के लिए क्रूड ऑयल में स्नान करते हैं. कहा जाता है कि छठीं शताब्दी में कुछ व्यापारी यहां आए थे. उन व्यापारियों का कारवां ऊंटों पर बैठकर जा रहा था. इसमें से एक व्यापारी का ऊंट बीमार पड़ गया. इसके बाद उस ऊंट को कीचड़ की झील में छोड़कर व्यापारी वहां से चले गए. जब व्यापारियों का काफिला उस रास्ते से वापस गुज़रा तो उन्हें ऊंट एकदम स्वस्थ दिखाई दिया. बताया जाता है कि व्यापारियों ने ऊंट को जिस कीचड़ की झील में छोड़ा था वो वह तेल से भरी हुई थी. इस घटना के बाद कई लोगों ने उस तालाब में नहाकर खुद को ठीक होने की बात कही. फिर क्या था लोगों ने तेल में नहाना शुरु कर दिया. जिससे खुद को स्वस्थ रखा जा सके. ऐसा माना जाता है कि तेल में अनेक प्रकार के केमिकल होने की वजह से अधिक समय तक नहाया जाए तो शरीर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. इस तेल में ज्यादा देर तक नहाने पर मौत भी हो सकती है. अजरबैजान में स्थित हेल्थ सेंटर के मुताबिक इस बाथ का 10 दिन का कोर्स होता है.