नई दिल्ली, (R.aajtak.com)-मुजफ्फरनगर के एक सरकारी इंटर कॉलेज का मैदान रविवार को ‘अल्लाहू अकबर’ और ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष से गूंज उठा। मौका था एक महापंचायत का। अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी बीजेपी को संदेश देने के लिए महापंचायत बुलाई गई थी। करीब 8 साल पहले सांप्रदायिक दंगों की आग में जले मुजफ्फरनगर में किसानों के मंच से धार्मिक एकजुटता की बानगी तो पेश हुई, मगर राजनीतिक इशारा भी साफ था। मंच से किसानों के मुद्दे पर बात कम और राजनीतिक आरोप ही ज्यादा लगे। पश्चिमी यूपी से ही आने वाले जाट नेता राकेश सिंह टिकैत मंच से कहा कि ऐसे नारे पहले भी यहां लगते रहे हैं। उन्होंने अपने पिता महेंद्र सिंह टिकैत के समय का जिक्र करते हुए कहा कि उनके वक्त में ऐसे ही नारे लगा करते थे।