‘इडा’ तूफान ने मचाई तबाही, 44 लोगों की मौत, आपातकाल की स्थिति घोषित

New York : अमेरिका के 4 पूर्वोत्तर राज्य चक्रवाती तूफान ‘इडा’ की वजह से मूसलाधार बारिश और भीषण बाढ़ का सामना कर रहे हैं। तूफान इडा के प्रभाव से न्यूयॉर्क शहर में जबर्दस्त बारिश हुई और क्षेत्र में बाढ़ में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई। साथ ही बाढ़ के पानी में वाहन डूब गए और घरों में पानी भर गया। वहीं न्यूयॉर्क शहर की मेट्रो लाइनें और ग्राउंड एयरलाइन में पानी भर गया। हालात बिगड़ते देख न्यूयॉर्क के गवर्नर ने तूफान इडा को लेकर आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी। न्यूयॉर्क के एफडीआर ड्राइव और ब्रोंक्स रिवर पार्कवे बुधवार देर शाम को जलमग्न हो गए।
सबवे स्टेशनों और पटरियों पर बाढ़ का इतना पानी आ गया कि मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी ने सभी सेवाओं को निलंबित कर दिया। वीडियो में दिखा कि शहर और उसके आस-पास प्रमुख सड़कों पर वाहन अपनी खिड़कियों तक डूबे हुए हैं और सड़कों पर कचरा बह रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *