KAPRTHALA : ETT अध्यापकों की मांगों को लेकर एक ETT शिक्षक गुरुवार सुबह कपूरथला में 155 साल पुराने सरकारी रणधीर कॉलेज के सामने स्थित MOBILE TOWER पर चढ़ गया। मांगे न माने जाने पर वह टावर से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की धमकिया देने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचा और अध्यापकों को नीचे उतारने के प्रयास शुरू किए। शिक्षक के अडिग रवैये को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से मदद लेने के लिए सैन्य अधिकारियों को निवेदन किया। मौके पर आर्मी के जवान पहुंचे लेकिन बाद में अध्यापक एसएसपी के आश्वासन पर नीचे उतर आया। निशांत कुमार नाम का यह अध्यापक इससे पहले भी दो बार टावर पर चढ़ कर जिला प्रशासन की जान सांसत में डाल चुका था। अध्यापकों की मांगों के साथ-साथ निशांत कुमार ने अपने घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई न किए जाने को भी मुद्दा बनाया था। निशांत कुमार का आरोप था कि उसके घर में हुई चोरी के संबंध में पुलिस कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे वह बेहद परेशान है।
मौके पर पहुंचे DSP सुरिंदर सिंह के अनुसार अध्यापक निशांत के घर पर हुई चोरी के मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। संदेह के दायरे में आने वाले कई लोगों को राउडअप कर उनके पूछताछ भी की गई है। उल्लेखनीय है कि निशांत कुमार दो बार पहले भी टावर पर चढ़ चुका है, जिसके खिलाफ एक बार तो थाना सिटी में आत्महत्या करने का मामला भी दर्ज है।