Chandigarh : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने अपने दोनों सलाहकारों को डॉ. प्यारेलाल गर्ग और मालविंदर सिंह माली को पटियाला स्थित आवास पर तलब किया है। इन दोनों सलाहकारों के बयानों व पोस्टों को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई थी.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सलाहकारों को फटकार लगाते हुए कहा था कि वह प्रदेशाध्यक्ष को सलाह देने का अपना काम करें और संवेदनशील विषयों पर ऐसी बयानबाज़ी न करें जिससे प्रदेश व देश की शांति व स्थिरता को खतरा पैदा हो। इन दोनों सलाहकारों ने कश्मीर एवं पाकिस्तान को लेकर बयानबाजी की थी। डॉ. गर्ग ने जहां पाकिस्तान की आलोचना में की वहीं कैप्टन अमरिंदर की टिप्पणी पर सवालिया निशान लगाया था वहीं माली ने कश्मीर के संबंध में टिप्पणी की थी। कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने सिद्धू के सलाहकार द्वारा दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी का विवादास्पद स्केच पोस्ट करने पर कहा कि यह आपत्तिजनक है। वे सिद्धू को सलाह देते हैं कि राजनीतिक रूप से उनसे दूरी बनाए रखें, उन्हें अपनी सीमा में रहने के लिए कहना चाहिए और उन चीजों पर टिप्पणी करना बंद कर देना चाहिए जिनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
प्यारे लाल गर्ग ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा की गई पाकिस्तान की आलोचना पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि कैप्टन द्वारा पाकिस्तान की कोई भी आलोचना पंजाब के हित में नहीं है। गर्ग बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के पूर्व रजिस्ट्रार हैं। गर्ग से पहले सिद्धू के अन्य सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने भी कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया था। इस पूरे मामले में पंजाब की सियासत गरमाई हुई है।