JALANDHAR :जालंधर में गन्ने के समर्थन मूल्य की मांग को लेकर शुक्रवार को शुरू हुआ किसानों का अनिश्चितकालीन रोष प्रदर्शन शनिवार को भी जारी है। अनिश्चितकालीन धरने-प्रदर्शन की वजह से नेशनल हाईवे तथा रेलवे ट्रैक पर किसानों के धरने से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ चुकी है। लुधियाना-जम्मू एवं अमृतसर-लुधियाना रेल खंड पर रेल यातायात ठप होकर रह गया है। बीते कल से जारी किसानों के धरने की वजह से कुल 107 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे के फिरोजपुर मंडल की तरफ से उपलब्ध करवाई गई जानकारी के मुताबिक धरने के चलते 69 ट्रेनों को रद कर दिया है। शनिवार सुबह छह बजे तक 50 ट्रेनों को कैंसिल किया जा चुका है। इसके साथ ही शाम को 19 अन्य ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया है। नेशनल हाईवे पूरी तरह से जाम है।
किसान गांव धन्नोवाली के बाहर अनिश्चिकालीन के लिए नेशनल हाईवे बंद कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान ट्रेफिक जाम होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के रोष को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी खासे इंतजाम किए है। रेलवे विभाग की सूचना अनुसार जालंधर और चहेड़ू की बीच चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने अमृतसर से चलने वाली 20 डाऊन ट्रेनों और नई दिल्ली से चलने वाली छह अप ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है जबकि अमृतसर-नई दिल्ली को लुधियाना में टर्मिनेट कर दिया गया है और चंडीगढ़-अमृतसर ट्रेन को लुधियाना से ही चंडीगढ़ वापस भेज दिया गया है। दोआबा किसान यूनियन जालंधर के प्रधान गुरप्रीत सिंह अटवाल ने बताया कि समूह किसान जत्थेबंदियां एक जुट होकर सरकार के खिलाफ धरना देंगी।