ऑक्सीजन प्लांट लगाने में लापरवाही करने वाले 7 प्राइवेट अस्पतालों को प्रशासन ने शो कॉज नोटिस जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार इनमें शरणजीत, किडनी, सिक्का, ऑक्सफोर्ड, घई, न्यूरोनोवा और केयरमैक्स अस्पताल शामिल है। प्रशासन ने इन्हें पीएसए आधारित ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए थे लेकिन उन्होंने इसे नहीं माना। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इनके अस्पतालों में 50 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर रोजाना की खपत थी और उन्हें अगस्त 2021 तक ऑक्सीजन प्लांट लगाने को कहा गया था। डीसी घनश्याम थोरी ने कहा कि कोरोना की अगली लहर को देखते हुए अपनी ऑक्सीजन जरूरत को पूरी करने के लिए प्लांट लगाने के लिए इन अस्पतालों की तरफ से कोई कोशिश नहीं की गई। इसलिए अगर यह प्रशासन की गाइडलाइन को नहीं मानेंगे तो सेहत विभाग को इनके कोविड केयर फैसेलिटीज का लाइसेंस भी कैंसिल करने के लिए लिखा जाएगा। इसके अलावा अगर उनके अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत होती है तो इसके लिए भी उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा।