बढ़ती हुई महंगाई को लेकर घोड़ा गाड़ी ऊपर पुराना स्कूटर रख किया प्रदर्शन

जालंधर, (संजय शर्मा)- आम आदमीं पार्टी हल्का वेस्ट जालंधर की तरफ़ से तेल की बेतहाशा बड़ती हुईं क़ीमतों के विरोध में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया गया। जगह जगह लोगों को मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के कारण नागरिकों के बिगड़ रहे आर्थिक हालातों के बारे में जानकारी दी गई । ख़ास कर गरीब,मध्य वर्गीय परिवार इस की मार झेल रहे हैं । घोड़ा धाडी के ऊपर पुराना स्कूटर रख कर सीनियर आप नेता डॉक्टर शिव दयाल माली स्कूटर पर बैठ कर लोगों को बड़ती महंगाई के प्रति लगातार जागरूक करते रहे ।उपभोक्ता मूल्य 2018 से लेकर 2021 तक बड़ कर 2.6% तक हो गया है ।CST टैक्स की सरकारी वसूली 500% तक बड़ गईं हैं ।पंजाब में तेल पर VAT सब से ज़्यादा 35.25% है ।इस सब के बावजूद भी तेल की क़ीमत 100 रू प्रति लीटर के पार हो गई है ।सरकार कोई राहत देती नज़र नहीं आ रही ।अजाद देश में इस तरह का आर्थिक डाका लोगों की जेब पर कभी नहीं देखा था ।पंजाब में कांग्रेस सरकार और केंद्र में बी जे पी सरकार इस तरह के लोक विरोधी फ़ैसलों से सीधी ज़िम्मेवार हैं ।समाज का हर वर्ग सरकार की लोक मारू नीतियों से त्रस्त है ।सूबे के जागरूक नागरिक आने वाले भविष्य में सरकार को राजनीतिक सबक़ जरूर सिखायेंगे । इस मौक़े पर हरदवारी लाल यादव,एडवोकेट परम,दर्शन लाल भगत सीनियर नेता आप, हेमंत संभ्रवाल,आशू भगत,दविंदर कुमार,सोनू केसर,संदीप भगत,बबलू भगत,सचिन,बंसी लाल,राकेश कुमार,,जोगिंदर पाल शर्मा,सलिंदर सिंह, चना ढोली,अमित भगत,संजीव नाटा,विजयपाल यादव,गुरूविंदर सिंह,जसकरन सिंह,सूचा सिंह,मनोज राजपूत,निश्चित रूट साथ संलग्न हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *