नई दिल्ली, (R.aajtak.com)-भारत में मॉडर्ना की वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से 18 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल सकती है. मॉडर्ना ने भारत में अपनी कोविड-19 वैक्सीन के लिए मंजूरी मांगी है. सूत्रों के मुताबिक, इसे लेकर सिप्ला ने टीके के इम्पोर्ट और मार्केटिंग ऑथराइजेशन के लिए आवेदन किया है.
मॉडर्ना’ ने यह भी बताया है कि अमेरिकी सरकार ने भारत सरकार को ‘कोवैक्स’ के माध्यम से ‘मॉडर्ना’ की कोविड वैक्सीन की डोज दान करने के लिए सहमति दी है, जो निश्चित संख्या में होगी. इन टीकों के लिए केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) से मंजूरी मांगी गई है.