नई दिल्ली, सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमत में जारी गिरावट का दौर इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को सोना करीब 250 रुपया प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ। इस गिरावट के साथ 24 कैरेट वाले सोने के रेट 47000 रु के करीब आ गया। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते के पांच दिनों में से चार दिन सोने की कीमत में कमी दर्ज की गई। पिछले कारोबारी हफ्ते से पहले दिन सोमवार को जहां इसकी कीमत में गिरावट दर्ज की गई वहीं दूसरे दिन मंगलवार को सोना महंगा हुआ, जबकि तीसरे दिन बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को लगातार तीन दिन सोना सस्ता हुआ। इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार यानी 21 जून को सोने की कीमत 244 रु प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के साथ सोमवार को सोना 47022 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। जबकि इससे पहले शुक्रवार को सोना 47266 रुपया प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को चांदी 1052 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती होकर 67635 रुपये से स्तर पर बंद हुई। इससे पलहे शुक्रवार को चांदी 68687 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।