टोरंटो, (R.aajtak.com)-कनाडा में पाकिस्तानी मूल के मुस्लिम परिवार को जानबूझकर कुचलकर मार देने पर दुनियाभर में जमकर गुस्सा देखा जा रहा है। इस खौफनाक घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि पश्चिमी देशों में इस्लामोफोबिया बढ़ता जा रहा है। मुस्लिम परिवार की हत्या के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भी इस्लामोफोबिया को लेकर निशाने पर आ गए हैं। कनाडा के अधिकारियों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने परिवार को मुस्लिम होने के कारण निशाना बनाया था। घटना लंदन के ओंटारियो शहर में रविवार रात में हुई। प्रशासन ने बताया घटना के बाद मॉल के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि वाहन ने एक मोड़ पर पीड़ितों को रौंद दिया। शहर के मेयर एड होल्डर ने कहा, ‘यह मुस्लिमों के खिलाफ सामूहिक हत्या का मामला है। नस्ली नफरत के कारण आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया।’