नई दिल्ली, (R.aajtak.com)-सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. कमजोर ग्लोबल मार्केट के बीच भारतीय बाजार में भी सोने का दाम गिर गया है. एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 48,953 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. जबकि चांदी वायदा 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 71,308 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. सोना भले ही महंगा हुआ है, लेकिन यह अपने ऑल टाइम हाई से काफी सस्ता बिक रहा है. सोना फिलहाल अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 7000 रुपये सस्ता है. अगस्त 2020 में 10 ग्राम Gold की कीमत 56 हजार रुपये के पार पहुंच गई थी.