मरीज की जान ना बचा पाने पर छलका Sonu Sood का दर्द, बोले- लाचार महसूस कर रहा हूं

कोरोना संकट के इस दौर में कई बॉलीवुड सेलेब्स लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी पिछले साल लगे लॉकडाउन के समय से ही लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं। सोनू सूद से सोशल मीडिया के जरिए हजारों लोग मदद मांग रहे हैं और एक्टर भी उनकी सहायता करने की कोशिश कर रहे हैं। सोनू सूद अपनी तरफ से हरसंभव मदद करके लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कई बार वह मरीज की जान नहीं बचा पाते हैं। मरीजों की जान ना बचा पाने पर सोनू सूद खुद को काफी लाचार महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बताया है। सोनू सूद ने ट्वीट करके लिखा, एक मरीज जिसे आप बचाना चाह रहे हैं उसे अगर खो देते हैं तो ऐसा लगता है कि आपने किसी अपने को खो दिया है। उन परिवारों का सामना करना बहुत मुश्किल होता है, जिनसे आपने उनके प्रियजनों को बचाने का वादा किया था। उन्होंने लिखा, आज ऐसे ही कुछ लोगों को मैंने खो दिया। जिन परिवारों के साथ आप दिन में कम से कम 10 बार टच में आते थे, उनसे हमेशा के लिए संपर्क खो देंगे। ऐसी स्थिति में लाचार महसूस कर रहा हूं। बता दें कि सोनू सूद संकट की इस घड़ी में कोरोना पीड़ितों की हर संभव मदद करने में जुटे हैं। वह मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था कराने से लेकर ऑक्सीजन, दवा, एंबुलेंस तक की मदद दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा वह कई बेरोजगारों की नौकरी भी लगवा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *