नई दिल्ली, (R.aajtak.com)-कोरोना की दूसरी लहर में सोने-चांदी (Gold Price Today) की कीमतों में तेजी जारी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. सोने में जून की फ्यूचर ट्रेड 58.00 रुपये की तेजी के साथ 47,809.00 रुपये के लेवल पर हो रही है. वहीं, चांदी की जुलाई की फ्यूचर ट्रेड 720.00 रुपये की तेजी के साथ 72,149.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है. हालांकि, लगातार तेजी का रुख रहने के बाद भी इस समय सोने के दाम अपने सर्वोच्च स्तर (All-Time High) से 9,015 रुपये नीचे चल रहे हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां भी सोने में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. अमेरिका में सोने का कारोबार 17.60 डॉलर की तेजी के साथ 1,832.66 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है. वहीं, चांदी का कारोबार 0.38 डॉलर की तेजी के साथ 27.67 डॉलर के स्तर पर हो रहा है.