जालंधर (संजय शर्मा)-स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के द्वारा मां दिवस पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियों में विद्यालय के विभिन्न विभागों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मां के स्वरूप को सबसे ऊपर बताया. छात्राओं ने जहां पोस्टर बनाकर मां और बच्चों के रिश्ते तथा अद्भुत प्यार को दर्शाने की कोशिश की वहीं साथ ही स्लोगनओं तथा वीडियोस के द्वारा मां की ममता तथा मां की गोद के स्नेह की अहमियत को बताते हुए मां के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. छात्राओं आरजू, खुशबू तथा विधि द्वारा बनाए गए पोस्टर जहां खूब पसंद किए गए वहीं साथ ही कोमल तथा जसपिंदर के द्वारा मां के प्यार को दर्शातीं खुद के द्वारा रची गई कविताओं ने भी श्रोताओं के दिल में जगह बनाई. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर सभी को मां दिवस की मुबारकबाद देते हुए कहा कि प्रत्येक के जीवन में मां की विशेष भूमिका है. किसी भी बच्चे के लिए पहला अध्यापक उसकी मां ही है जो उसे अपने प्यार तथा अपनेपन के साथ जीवन मूल्यों से वाकिफ करवाती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समूह कन्या महाविद्यालय उन सभी माओं को सजदा करता है जिन की विभिन्न कुर्बानियां इंसान की जीवन-जाच का आधार बनती हैं. इसके अलावा उन्होंने डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा समूह टीम के द्वारा इस आयोजन के लिए किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की.