अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी के बीच आज सोना और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. सोना 191 रुपया और चांदी 1062 रुपए सस्ती हुई. गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का क्लोजिंग भाव 46283 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी का भाव 67795 प्रति किलोग्राम रहा. इससे पूर्व कारोबारी सत्र में सोना 46474 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 68857 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी. इंटरनेशनल मार्केट मे सोने में इस समय मामूली तेजी देखी जा रही है. जून डिलिवरी वाला सोना 3.55 डॉलर की तेजी के साथ 1771.85 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस समय चांदी 25.98 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी. अमेरिकी इकोनॉमी में रिकवरी तेजी से हो रही है जिसके कारण सोने की कीमत पर दबाव बढ़ रहा है.